छत्तीसगढ़
जिला बनने के बाद ही कटाई दाढ़ी’ पूरा हुआ रमा भैया का संकल्प… 21 साल बाद कटाई दाढ़ी
स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की घोषणा की तो मनेन्द्रगढ़ में उत्सव का माहौल बन गया। होली और दिवाली दोनों एक साथ मनाई जा रही थी। लोग पटाखे फोड़ रहे थे, हर कोई एक-दूसरे को गुलाल लगा कर खुशी का इज़हार कर रहा था।
वहीं एक शख्स ऐसा भी था जो अपनी बढ़ी हुई दाढ़ी साफ करवा रहा था। यह शख्स थे जुझारू सामाजिक कार्यकर्त्ता आरटीआई एक्टिविस्ट रमाशंकर गुप्ता, जिन्हें रमा भैया कहकर बुलाया जाता है। उन्होंने सन 2000 से अपनी दाढ़ी बढ़ानी शुरू की, इस संकल्प के साथ कि जब तक मनेंद्रगढ़ जिला नहीं बनेगा, वे दाढ़ी नहीं कटाएंगे। रमाशंकर गुप्ता जिला बनाओ संघर्ष समिति से भी जुड़े रहे है और जिला बनाने की मांग को लेकर शुरू हुए आमरण अनशन में भी बैठे थे।