छत्तीसगढ़

जिले का दर्जी बना असिस्टेंट कमिश्नर, CGPSC परीक्षा में हासिल किया 21 वां रैंक

रिक्शा चलाने वाले के बेटे का पीएससी परीक्षा में सहायक कर आयुक्त के पद पर चयन हुआ है। सिलाई मशीन चला कर अपनी पढ़ाई जारी रखने वाले इस होनहार बच्चे की सफलता पर तखतपुर नगर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। तखतपुर के विजय कैवर्त का चयन पीएससी की परीक्षा में सहायक कर आयुक्त पद पर हुआ है। पिता कुलदीप कैवर्त को शायद इस बात का अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि यह दीवाली उसके लिए जिंदगी की सबसे बड़ी दिवाली होगी। रिक्शा चलाकर कुलदीप अपने बच्चे का लालन-पालन करता है। वह कहते हैं कि बेटा एक काबिल इंसान बन सके और समाज में पहचान बना सके उसकी यही इच्छा थी। पिता की सीख को विजय कैवर्त ने सर माथे पर रखकर परिश्रम किया। खर्च चलाने के लिये उसने स्वयं टेलरिंग सीखी और आज भी वह एक दुकान में सिलाई करने जाता है। विजय कैवर्त की गायत्री ज्ञान मंदिर में कक्षा आठवीं तक पढ़ाई हुई। 12वीं तक की पढ़ाई बालक हाईस्कूल में करने के बाद सीवी रमन यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिग्री हासिल की लेकिन एक अच्छा मुकाम हासिल हो सके इसके लिए प्रयास करता रहा। विजय कैवर्त ने बताया कि सफलता के लिए वह केवल परिश्रम को ही रास्ता मानता है। टेलरिंग के काम के साथ-साथ प्रतिदिन वह 5 घंटे पढ़ाई करता था। उसने 3 बार प्री परीक्षा उत्तीर्ण की और चौथी बार में मेंस में पहुंचकर 21 वां रैंक हासिल किया।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!