चौहान सेना की पहल पर जिला प्रशासन व तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण बसना ने लगाई जनजागरूकता शिविर ग्रामवासियों को दी गई कानून की जानकारियां
बसना @काकाखबरीलाल। छत्तीसगढ़ चौहान सेना की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा ग्राम बड़ेडाभा में जनजागरूकता शिविर आयोजित की गई. कार्यक्रम में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज कुशवाहा जी , माननीय तहसीलदार रामप्रसाद बघेल जी , छत्तीसगढ़ चौहान सेना की प्रदेशाध्यक्ष चातुरी नंद एवं ग्राम पंचायत की सरपंच बिंदु नाग की आतिथ्य में सम्पन्न हुआ.
कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट कुशवाहा जी ने अनुसूचित जाति/जनजाति एक्ट,पास्को एक्ट बाल संरक्षण अधिनियम राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न अधिनियम समेत अन्य महत्वपूर्ण कानूनों की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को अपने अधिकारों प्रति जागरूक रहने की अपील की. कार्यक्रम में तहसीलदार बघेल ने ग्रामवासियों को मूलभूत अधिकारों तथा सिविल संहिता की जानकारी प्रदान की.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चौहान सेना की प्रदेशाध्यक्ष चातुरी नंद ने कहा कि हम सभी को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए और हक अधिकार की लड़ाई हर स्तर पर लड़नी चाहिए. श्रीमती नंद ने महिलाओं को उनके अधिकार एवं महिला कानून की जानकारी भी दी. चौहान सेना प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती नँद ने तहसीलदार बघेल जी से जाति प्रमाण पत्र में हो रहे फर्जी वाडे के संबंध में संज्ञान लेने का निवेदन किया
बता दें कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ चौहान सेना ने क्षेत्र में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए तालाब में लिखे गये आपत्तिजनक शब्द के लिए आन्दोलन किया था और जिला प्रशासन को छुआछूत समेत अजा/अजजा वर्ग के अधिकारों के लिए जागरूक करने जागरूकता शिविर लगाने की मांग की थी जिसके बाद जिला प्रशासन ने यह कार्यक्रम आयोजित किया है.
कार्यक्रम में विशेष रूप से चौहान सेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उदय लाल चौहान, सरपंच केवटा पाली विरेंद्र चौहान, जय कुमार चौहान, विजय कुमार चौहान, चौहान सेना के प्रवक्ता ओम प्रकाश चौहान, सागर चौहान, जगदीश साव ग्राम कोटवार सोम चौहान समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।