न्यायधानी पुलिस ने 10 जगहों पर मारी रेड , सलाखों के पीछे पहुंचे 86 लोग
बिलासपुर( काकाखबरीलाल). एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ा है, जिसके तहत आज सट्टा/ जुआ के 35 से अधिक प्रकरण दर्ज़ किए गए, NDPS के 5, आबकारी के 15 से अधिक मामले दर्ज हुए. आदतन अपराधी और धोखाधड़ी के आरोपी भी गिरफ्तार किए गए. स्थाई वारंटी भी धरे गए हैं.इसी तरह एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सरकंडा से एक प्रकरण, थाना सकरी से एक प्रकरण, थाना तखतपुर से एक प्रकरण और थाना सिरगिट्टी से 2 प्रकरण कुल 5 प्रकरण दर्ज किया गया. इसी अभियान के क्रम में आबकारी अधिनियम के तहत थाना मस्तूरी से 34(1) आबकारी एक्ट एक प्रकरण कुल 2 लीटर जब्ती की कार्रवाई की गई. थाना कोटा से आबकारी अधिनियम 34(2) के 2 प्रकरण कुल 35 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया. थाना बिल्हा से 34(2) आबकारी अधिनियम एक प्रकरण 36(च) प्रकरण में कार्रवाई की गई.
सट्टा के 35 प्रकरण में कुल 20 हजार 510 रुपये और 44 आरोपी के साथ जुआ के 7 प्रकरण में कुल 22 हजार 670 जब्ती की कार्रवाई की गई. इसके साथ ही 23 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. अवैद्ध शराब की बिक्री पर आबकारी एक्ट के तहत कुल 17 प्रकरणों में 116 ली शराब जब्त किया गया. 14 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है.
एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 5 प्रकरणों में 6.350किलो गांजा क़ीमती लगभग 41000 जब्त कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस तरह अलग अलग प्रकरणों में कुल 86 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई बिलासपुर पुलिस ने की है.
इस कार्रवाई के दौरान स्थायी वारंटी की गिरफ़्तारी के साथ-साथ सिरगिट्टी और तोरवा पुलिस के द्वारा नाबालिग बच्चों और व्यक्तियों को नशे के लिए बोनफिक्स सॉल्यूशन नहीं बेचने और कुल 17 टायर दुकानदारों को हिदायत देकर वचन पत्र भरवाया गया है.
इस तरह हुई कार्रवाई
थाना तारबाहर – कुल 4 प्रकरण में चार आरोपियों को 4 सार्वजनिक द्रुत अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर 3080 रुपए और सट्टा पट्टी जब्त किया गया है.
थाना सिविल लाइन – सट्टा जुआ अधिनियम के तहत कुल 3 प्रकरण में नगद रकम 1260 एवं 1070 की सट्टा पट्टी कुल 3307 जुमला रकम जब्त किया गया.
थाना सरकंडा – सट्टा जुआ अधिनियम 4(क) के तहत 14 प्रकरण
थाना सकरी – सट्टा के पांच प्रकरण
थाना पचपेड़ी- 4(क)सट्टा सार्वजनिक जुआ अधिनियम के एक प्रकरण कुल जप्त रकम 1170
थाना तखतपुर – सट्टा के 2 प्रकरण
थाना मस्तूरी – सट्टा के 4 प्रकरण कुल जब्त रकम 3470 रुपए
थाना सिरगिट्टी- जुआ के 3 प्रकरण 11 आरोपी जब्त रकम 19,200 और सट्टा-9 प्रकरण, जब्ती 2,730
थाना तोरवा – सट्टा के पांच प्रकरण लगभग 2500
थाना कोतवाली- सट्टा के 5 प्रकरण मैं लगभग 2300 रुपये जब्त किया गया
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा आज थाना सकरी का औचक निरीक्षण किया गया. जवानों और अधिकारियों से चर्चा की गई. आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने हेतु बताया गया. विवेचकों के पास पेंडिंग अपराध और शिकायतों की समीक्षा करने निर्देशित किया.