बिलासपुर
बाइक सवार युवक अनियंत्रित हो कर गड्ढे में गिरा युवक ने तोड़ा दम
बिलासपुर (काकाखबरीलाल). तखतपुर में बाइक सवार युवक अनियंत्रित हो कर गड्ढे में गिर गया। दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार निगारबंद निवासी सुरेंद्र लोधी (22) अपने बाइक से अपने घर आवासपारा निगारबन्द जा रहा था। तभी मोड़ के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। इससे सीमेंट के पत्थर में सिर टकरा जाने के कारण गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।