अघरिया समाज का सराहनीय पहल, पिथौरा को मिली नई एम्बुलेंस
नंदकिशोर अग्रवाल,पिथौरा @ काकाखबरीलाल। राष्ट्रीय आपदा कोरोना काल में कई जाति समाजों एवं समाजसेवी लोगों ने अपनी जागरूकता और उत्तरदायित्व का निर्वाह करते हुए पीड़ित लोगों की सहायता के लिए और उनके उचित उपचार हेतु माकूल व्यवस्था करने में अपनी भूमिका निभाई।इसी कड़ी में अखिल भारतीय अघरिया समाज ने अपनी सामाजिक सहभागिता का निर्वहन करते हुए पूर्व में घोषित सर्व सुविधा युक्त आधुनिक एंबुलेंस का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वरिष्ठ समाज जनों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में आज औपचारिक रूप से संचालन का शुभारंभ किया।
इसके पूर्व पिथौरा स्थित सामाजिक भवन में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने परंपरा अनुसार विधिवत मंत्रोचार के साथ पूजा पाठ कर एंबुलेंस का सार्वजनिक उपयोग के लिए मार्ग प्रशस्त किया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष प्रेम शंकर पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल केंद्रीय कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल अंचल प्रभारी नरेश्वर पटेल, अध्यक्ष मनोहर पटेल ने समाज जनों द्वारा इस कार्य के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग दिए जाने के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच पिथौरा क्षेत्र के लिए यह एंबुलेंस सेवा मील का पत्थर साबित होगी। अल्प समय में समाज जनों के द्वारा इतनी बड़ी व्यवस्था कर लेने से पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ा है तथा आने वाले समय में भी मानवतावादी कार्यों में समाज का सहयोग इसी तरह मिलता रहेगा। पिथौरा क्षेत्र की इस अनूठी पहल से अन्य क्षेत्रों के सामाजिक जनों को भी प्रेरणा मिली है और अब अन्य क्षेत्रों में भी समाज की सक्रिय भूमिका दृष्टिगोचर हो रही है।
अघरिया समाज द्वारा एंबुलेंस के संचालन के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जिसमें केंद्रीय कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल चोपलाल चौधरी खिरोद्र पटेल ,नरेश नायक ईश्वर पटेल शामिल हैं। समाज की ओर से एंबुलेंस का संचालन नो लास नो प्रॉफिट के आधार पर किया जाएगा किन्तु जरुरत मंद लोगों को निःशुल्क सेवा प्रदान की जायेगी।
एसडीएम श्री गोलछा ने अघरिया समाज के प्रति आभार जताते हुए कहा कि समाज की यह पहल अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी है।
इस अवसर प्रेम शंकर पटेल पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष, श्रीमती उषा पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, द्वारिका पटेल केंद्रीय कोषाध्यक्ष मनोहर पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष नरेश्वर पटेल अंचल प्रभारी, सेतराम पटेल केन्द्रीय प्रवक्ता,
सादराम पटेल पूर्व अध्यक्ष, बूंद राम नायक कोषाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पटेल केंद्रीय प्रतिनिधि ,लोकनाथ पटेल सचिव तुलसी पटेल केन्द्रीय युवा सह संयोजक ,विद्याधर पटेल उपाध्यक्ष अशोक चौधरी उपाध्यक्ष, श्रीमती सुकांति नायक आंचलिक महिला संयोजिका, छबिराम पटेल,खिरोद्र पटेल पार्षद,चोपलाल चौधरी सरपंच , सुशीलकांति पटेल, कौतुक पटेल,नीरालाल नायक,अनुप नायक,रेखराम पटेल सहित बड़ी संख्या में समाज जनों के अलावा एसडीएम राकेश गोलछा, एसडीओपी पुपलेस पात्रे, तहसीलदार टी.आर.देवांगन एवं बीएमओ तारा अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।