छतीसगढ़ : विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 1 जून से
बिलासपुर (काकाखबरीलाल). बिलासपुर जिले की अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी में परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। यहां UG और PG फाइनल ईयर की परीक्षा में बदलाव किया गया है। पहले ये परीक्षा 25 मई से होने वाली थी, लेकिन अब ये परीक्षा एक जून से शुरू की जाएंगी। ये परीक्षाएं एक जून से जरूर प्रस्तावित हैं लेकिन टाइम टेबल और जरूरी निर्देश बाद में जारी किए जाएंगे। खास बात ये है कि यूनिवर्सिटी ने छात्रों को परीक्षा देने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आंसर शीट जमा करने के विकल्प दिए हैं।
दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते यह बात सामने आई थी कि यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कई छात्रों के जिलों में 31 मई तक लॉकडाउन है। जिसके कारण छात्रों को स्टेशनरी और अन्य परेशानियां हो सकती हैं। इसी के मद्देनजर छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए 25 मई से होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने छात्रों को जो विकल्प दिया है, उसके अनुसार छात्र चाहें तो परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन दे सकते हैं। जिसके तहत उन्हें प्रश्नपत्र भी ऑनलाइन मिलेंगे आंसर शीट भी ऑनलाइन जमा करना होगा।
दूसरा विकल्प ऑफलाइन आंसर शीट जमा करने का होगा। इसमें छात्रों को प्रश्नपत्र उनके पास भेज दिए जाएंगे और उन्हें आंसरशीट को अपने सेंटर्स में जमा कराना होगा। यूनिवर्सिटी के आदेश के मुताबिक UG र्फस्ट,सेकेंड ईयर, PG फर्स्ट ईयर प्राइवेट और पूरक हुए छात्रों की परीक्षाएं भी होंगी। इनकी परीक्षाएं जून के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकती हैं।
इसके पहले रायपुर की रविशंकर यूनिवर्सिटी में परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया था। रविशंकर यूनिवर्सिटी में भी 1 जून से परीक्षाएं होगी। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में 17 मई को आदेश जारी किया था। जिसके मुताबिक यूनिवर्सिटी में संचालित होने वाली सभी कोर्स की परीक्षाएं एक जून से होंगी। रविशंकर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र और उससे संंबंद्ध कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र परीक्षाओं का टाइम टेबल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में जाकर देख सकते हैं।