बिलासपुर
विधानसभा निर्वाचन 2018 के अभ्यर्थियों को निर्वाचन खर्चों का विवरण 10 जनवरी तक प्रस्तुत करने का निर्देश
काकाखबरीलाल बिलासपुर:- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 के मतगणना का परिणाम घोषित होने के 30 दिवस के भीतर अर्थात 10 जनवरी 2019 तक सभी अभ्यर्थियों को निर्वाचन खर्चाें का विवरण व्हाउचर सहित जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत किया जाना है। निर्धारित समयसीमा में निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जा सकता है। अभ्यर्थियों या उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को किसी भी प्रकार के सुझाव की आवश्यकता हो, तो जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर के व्यय अनुवीक्षण सेल कार्यालय प्राचार्य शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला कक्ष क्र. 1 तृतीय तल न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग बिलासपुर में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं।