पत्नी से मिलने की जिद पर टावर पर चढ़ कर युवक ने किया खूब हंगामा
बिलासपुर (काकाखबरीलाल) . पति हॉस्पिटल में भर्ती पत्नी से मिलने की जिद को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया. टावर पर चढ़ कर युवक ने खूब हंगामा किया. इस दौरान आसपास मौजूद लोग युवक को निचे उतरने की विनती भी कर रहे थे.सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझाकर युवक को टावर से निचे उतारा. यह मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. युवक कोटा थाना क्षेत्र के अमाली गाँव का रहने वाला है. मेला राम यादव (25) पिता तुलसीराम यादव ने गुरूवार को दोपहर उसलापुर आकाश मार्ग के पास मोबाइल टावर पर चढ़ गया. युवक को पुलिस ने समझाइश देकर नीचे उतारा.बता दें कि युवक की पत्नी की डिलवरी हुई है, जो कि सिम्स हास्पिटल की आईसीयू में भर्ती है. युवक अपनी पत्नी से मिलने की जिद करते हुए टावर पर चढ़ गया था. यह माजरा करीब आधा से एक घंटे तक चला. इसके बाद किसी तरह से पुलिस ने समझा-बुझा कर नीचे उतारा और युवक के ससुर को सुपुर्द कर दिया