रायपुर

तुहर सरकार तुहर द्वार के तहत घर पहुँचेगा ड्राइविंग लाइसेंस

महासमुन्द । शासन के संकल्पना तुहर सरकार तुहर द्वार के तहत आम जनता को स्मार्ट कार्ड आधारित ड्रायविंग लायसेंस डीएल/ नवीन वाहन रजिस्ट्रेशन प्रमाण घर पहुँच प्रदाय किया जाएगा । कोरोना महामारी को देखते हुए परिवहन क्षेत्र के कामकाज को संपर्क रहित बनाया जा रहा है। इसमें प्रमुख रूप से नया लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, नवीनीकरण, डुप्लीकेट डीएल, डीएल व वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र में पता बदलना, अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट, अस्थायी वाहन पंजीकरण, पंजीकरण के लिए एनओसी, डुप्लीकेट पंजीकरण प्रमाण पत्र, वाहन ट्रांसफर आदि कार्य शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि आधार कार्ड प्रमाणीकरण से डीएल व वाहन पंजीकरण के लिए कई प्रकार के दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे आरटीओ के कामकाज में पारदर्शिता आएगी।
शासन का उद्देश्य सेवाओं को हितग्राही के घर-द्वार तक कुशल और समयबद्ध तरीके से पहुंचाना है। उपरोक्त प्रक्रिया के तहत स्मार्ट कार्ड आधारित ड्रायविंग लायसेंस / रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र को परिवहन कार्यालय रायपुर से केन्द्रीकृत रूप से प्रिंट किया जा कर पोस्ट के माध्यम से आवेदक या ड्रायविंग लायसेंसधारी / वाहन स्वामी के पते में सीधे भेजा जायेगा। आवेदक के पते में स्मार्ट कार्ड आधारित ड्रायविंग लायसेस / रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बिना किसी गतिरोध के पहुंचे, इसके लिए आवश्यक है कि आवेदक का पता स्पष्ट हो। जो पता प्रमाण पत्र में दिए गए दस्तावेज से मेल खाता हो और साथ ही साथ पोस्टमैन के द्वारा स्मार्ट कार्ड आधारित ड्रायविंग लायसेस / रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र पहुंचाने योग्य पता आवेदन पत्र में अंकित होना चाहिए।

Devesh Hindustani

Reporter of kakakhabarilaal

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!