बिलासपुर

यूवकों ने नशा बढ़ाने के लिए महुआ शराब में मिला दी कफ सीरप… फिर जाने क्या हुआ

बिलासपुर( काकाखबरीलाल) . सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के कोरमी में रहने वाले छह युवकों ने मंगलवार की रात नशा बढ़ाने के लिए महुआ शराब में कफ सीरप मिलाकर पी लिया। इससे छह लोगों की तबीयत बिगड़ गई। दो युवकों ने रात में ही दम तोड़ दिया। वहीं, दो की बुधवार दोपहर घर में मौत हो गई। एक साथ चार युवकों की मौत की सूचना किसी ने सिरगिट्टी पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने गांव पहुंचकर पूछताछ की। इसके बाद दो लोगों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक युवकों के स्वजन को पुलिस थाने लाकर घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।

कोरमी में रहने वाले कमलेश धुरी (32 वर्ष), अक्षय धुरी(21 वर्ष), राजेश धुरी(21 वर्ष), समारू धुरी(25 वर्ष), खेमचंद धुरी(40 वर्ष) व कैलाश धुरी(50 वर्ष) मंगलवार की शाम गांव से बाहर जाकर शराब पी रहे थे। इस दौरान युवकों ने महुआ शराब में नशा बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक कफ सीरप को मिला दिया। इसके बाद सभी ने सीरप मिली शराब पी। कुछ देर बाद सभी अपने-अपने घर आ गए।

रात में ही इनकी तबीयत बिगड़ गई। सभी को उल्टी होने लगी। इस पर युवकों ने अपने घर में शराब पीने की बात कही। शराब पीने पर उल्टी होने के कारण परिवार वालों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। देर रात कमलेश और राजेश की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने कोरोना की आशंका पर सुबह ही मृतक युवकों का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, बुधवार की दोपहर अक्षय और समारू ने दम तोड़ दिया।

गांव में एक साथ चार युवकों की मौत की सूचना किसी ने सिरगिट्टी पुलिस की दी। इस पर सिरगिट्टी थाना प्रभारी टीम के साथ गांव पहुंचे। मृतक के परिवार वालों से इस संबंध में पूछताछ की। इसमें युवकों के कफ सीरप पीने की जानकारी मिली। वहीं दो लोगों की तबीयत खराब होने की जानकारी भी गांव वालों ने दी। इस पर पुलिस ने गंभीर खेमचंद और कैलाश को सिम्स में भर्ती कराया। स्थिति गंभीर होने पर कैलाश को सिम्स से अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, खेमचंद का सिम्स में उपचार चल रहा है।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!