प्रशासन की टीम ने मेडिकल स्टोर में दी दबिश पीछे बने रूम का नजारा देख ऑफिसर के उडे़ होश …. दीवारों पर टंगे थे सबूत
अंबिकापुर (काकाखबरीलाल). शहर के चठिरमा में प्रशासनिक टीम ने एक मेडिकल स्टोर (Raid In Medical Store) में दबिश दी। यहां संचालक द्वारा मेडिकल स्टोर संचालन के साथ ही अनाधिकृत रूप से अस्पताल (Hospital) खोल मरीजों का इलाज किया जा रहा था।
स्टोर के पीछे बने रूम में जमीन पर बेड बिछे हुए थे तथा दीवारों पर बोतलें (Bottles On Wall) टंगी थीं। यह देख टीम भी हैरान रह गई। पर्याप्त सबूत (Evidence) मिलने के बाद जिला प्रशासन की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही कर भवन को सील (Medical Shop Sealed) कर दिया गया।
कलक्टर संजीव कुमार झा (Surguja Collector) के निर्देशानुसार एसडीएम प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा चठिरमा स्थित व्यापारी मेडिकल स्टोर में दबिश देकर छापामार कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान स्टोर संचालक अजीत व्यापारी द्वारा मेडिकल स्टोर में अनाधिकृत रूप से मरीजों का उपचार करते पाया गया।
मेडिकल स्टोर्स से संलग्न मकान में 9 बेड की व्यवस्था तथा ग्लूकोज बॉटल चढ़ाए जाने के पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त हुए। अजीत व्यापारी द्वारा बीएएमएस की डिग्री प्रस्तुत की गई, जिसका नवीनीकरण नही किया गया है। मेडिकल स्टोर्स के आस-पास बहुत सारे मेडिकल वेस्ट लापरवाही पूर्वक खुले में फेंके गए थे।
व्यापारी मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा अनाधिकृत रूप से मरीजों का इलाज करना और मेडिकल वेस्ट के प्रबंधन में घोर लापरवाही बरतने पर उक्त भवन को एसडीएम द्वारा सील कर दिया गया है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
मेडिकल स्टोर को सील करने में तहसीलदार ऋतुराज बिसेन, नायब तहसीलदार किशोर वर्मा तथा नवापारा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आयुष जायसवाल मौजूद थे।
काफी संख्या में आते थे मरीज
चठिरमा स्थित जिस मेडिकल स्टोर (Medical Store) सह डिस्पेंसरी को प्रशासन द्वारा सील किया गया है, वहां काफी संख्या ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के मरीज इलाज कराने आते थे। काफी सस्ते दर पर यहां मरीजों का इलाज किया जाता था।