छिपाए जा रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, पूर्व सीएम रमन सिंह का गंभीर आरोप
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हालात दिन ब दिन काबू से बाहर होते जा रहे हैं। जहां एक ओर प्रदेश में नए संक्रमितों की संख्या में थोड़ी कमी आई है तो दूसरी ओर मौत के आंकड़ों का रोजाना नए रिकॉर्ड बन रहा है। वहीं, कोरोना से मौत के आंकड़ों को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है।
पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कोरोना से मौत का आंकड़ा छिपाया जा रहा है। मौत के आंकड़ों को छिपाकर सरकार लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने मांग की है कि छत्तीसगढ़ सरकार श्वेत पत्र जारी करे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में बुधवार को 15 हजार 563 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी और 14 हजार 263 मरीज डिस्चार्ज हुए थे। वहीं, कल प्रदेश में कोरोना से मौत का एक नया रिकॉर्ड बना था। प्रदेश में कल 279 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
15 हजार 563 नए मरीजों की पुष्टि के बाद प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6 लाख 97 हजार 902 हो गया है। वहीं, अब तक 5 लाख 70 हजार 995 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब तक हुई मौत के आंकड़ों पर नजर डालें तो 8061 मरीजों की मौत हुई है। जबकि 1,18,846 लोगों का उपचार जारी है।