श्रीसीमेंट कंपनी के रेलवे साईडिंग में बड़ा हादसा, मजदूर गंभीर रूप से घायल
(बलौदाबाजार). श्रीसीमेंट कंपनी के रेलवे साईडिंग में कार्य के दौरान हाईटेंशन की चपेट में आने से एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे गंभीर स्थिति में पहले तिल्दा ले जाया गया. उसके बाद बिलासपुर रेफर किया गया हैमिली जानकारी के अनुसार श्री सीमेंट कंपनी का हथबंद के ग्राम रिंगनी में रेलवे साईडिंग का काम चल रहा है. जहां का काम महको कान्ट्रेक्टर द्वारा कराया जा रहा है. बाउंड्री वाल में ढलाई के दौरान ही मजदूर उपर से जा रहे हाईटेंशन की चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. घायल मजदूर को तत्काल तिल्दा ईलाज के लिए ले जाया गया. जहां से बिलासपुर रेफर किया गया है.झुलसे मजदूर का नाम पोषण साहू पिता श्याम रतन ग्राम सरफोंगा है और एक मजदूर मामूली झुलसा है, वह बाहरी प्रदेश का है.
वहीं इस संबंध मे सिमगा थाना प्रभारी नरेश चौहान से घटना के संबंध मे पूछा गया तो उन्होंने जानकारी होने से इंकार किया. वहीं घटना को लेकर शिवसेना के जिलाध्यक्ष संतोष यदु ने रोश जाहिर किया है और कंपंनी और कान्टेक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ जिले मे लाकडाउन है धारा 144 लगी है. उसके बावजूद कंपनी नियमों को ताक में रखकर मजदूरों से काम करवा रही है इससे संक्रमण फैलने का खतरा भी है. कंपनी मजदूरों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है.