सारंगढ़ से ओमकार केशरवानी की रपट
- सारंगढ़/चन्द्रपुर । माँ चन्द्रहासिनी की पावन नगरी चन्द्रपुर में माँ चन्द्रहासिनी नवयुवा संगठन एवं समस्त नगर वासियों के सहयोग से प्रथम वर्ष श्री रामनवमी शोभायात्रा का सफल आयोजन हुआ शोभायात्रा में नगर के युवा वर्ग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, पुरा नगर जय श्री राम के नारों से गुंज उठा । आयोजन समिति ने शोभायात्रा के सफल आयोजन होने पर समस्त नगर वासीयों को धन्यवाद दिया और अगले वर्ष और भव्य शोभायात्रा निकालने का प्रण लिया शोभायात्रा में विशेष रूप से गोविंद अग्रवाल ( अध्यक्ष :माँ चन्द्रहासिनीमंदिर ट्रस्ट चन्द्रपुर ), तिलेश माली, शेखर मालवीय, मनीष यादव, पिंटू मिश्रा, पप्पू श्रीवास, उदय राजपूत, संदीप राजपूत, धारण गुप्ता, नितेश माली, राजू निषाद, मोन्टू माली, कैलाश बरेठ, बेलबरन माली,दीपक माली, पिन्टू यादव, रामगोपाल देवांगन एवं समस्त साथीगण एवं नगरवासी शामिल हुए ।