बदमाशों से तंग आकर महिला ने मांगी पुलिस की रिवॉल्वर
मध्यप्रदेश (काकाखबरीलाल ) इंदौर में बदमाशों से परेशान एक महिला अपनी शिकायत लेकर डीआईजी मनीष कपूरिया के पास पहुंच गई। महिला की संपत्ति पर कुछ बदमाशों ने कब्जा कर लिया है। यहां पहुंची महिला ने डीआईजी से कहा कि अगर आप मुझे न्याय नहीं दिला सकते हैं तो अपनी रिवॉल्वर ही दे दीजिए। महिला का आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। महिला का नाम सोनम चौहान है। सोनम ने डीआईजी से बताया कि सत्यपाल तोमर, शैलेंद्र ठाकुर, मुन्नी कुमावत, मदन चौहान, रामलाल जाधव और सुभाष चौधरी ने उसकी संपत्ति पर कब्जा कर लिया है। उसने बताया कि आरोपियों ने उसके सिर पर बंदूक रखकर प्लॉट के कागजों पर दस्तखत करवा लिए थे। पुलिस से शिकायत की थी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।
पीड़िता ने बताया कि उसने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी की थी। महिला की समस्या सुनकर डीआईजी ने मामले की रिपोर्ट ली और बताया कि आरोपियों के खिलाफ बीती रात ही मामला दर्ज कर लिया गया था। वहीं, द्वारकापुरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सत्यपाल तोमर और धर्मेंद्र जैन पर पहले से मामले दर्ज हैं। इस मामले में भी जांच की जा रही है।