दैनिक भास्कर के ठिकानों पर आयकर और ईडी की टीम ने की छापामार कार्रवाई
भोपाल (काकाखबरीलाल).देश के बड़े मीडिया संस्थान दैनिक भास्कर के ठिकानों पर आयकर और ईडी की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक दैनिक भास्कर समूह के इंदौर, भोपाल, जयपुर सहित कई ठिकानों पर चल रही है.दैनिक भास्कर के ठिकानों पर आयकर विभाग, ईडी की टीम ने दबिश दी है. इंदौर में प्रेस कॉम्पलेक्स स्थित दैनिक भास्कर समूह के दफ्तर और बाणगंगा क्षेत्र स्थित प्रिंटिंग प्रेस पर लोकल पुलिस के साथ पहुंची टीम की कार्रवाई जारी है. जानकारी के मुताबिक देश भर में की जा रही यह कार्रवाई देर शुरु हुई. फिलहाल दोनों विभागों की कार्रवाई जारी है.आपको बता दें कोरोना काल में दैनिक भास्कर लगातार ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतें, लापरवाहियों की खबरें उजागर कर रहा था. यह कार्रवाई उस दौरान हो रही है जब सरकार पर विपक्षी नेता, पत्रकारों और जजों के फोन को पेगासस के जरिये फोन को हैकिंग और टेपिंग का आरोप लगा है. फिलहाल इस कार्रवाई के पीछे वजह क्या है इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है.
भास्कर ग्रुप पर आईटी और ईडी के छापे पर कांग्रेस नेता ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केके मिश्रा ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. मिश्रा ने ट्वीट कर कहा “दैनिक भास्कर तो एक बहाना है- मकसद तो देश की मीडिया को डराना है.”