इन्दौर

इस ATM से शातिर चोरी, अफसरों के उड़ गए नींद

भोपाल (काकाखबरीलाल). मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नए तरीके से एटीएम मशीन से हैकिंग की वारदात सामने आई है. यहां दो बदमाशों ने एटीएम में लगे कैश डिपॉजिट मशीन में एटीएम लगाकर 10 हजार रुपए निकाले. पैसे निकलते ही हैकर ने मशीन में उंगली फंसा दी, जिससे कैश निकालने वाला सेक्शन चोक होकर वहीं रुक गया. इसके बाद बदमाशों ने एटीएम कार्ड डालकर फिर से 10 हजार निकालने का प्रयास किया. जैसे ही रुपए निकले, इसके बाद एक-एक कर इन्होंने 21 बार ऐसा किया और 2.10 लाख रुपए निकाल लिए. इस दौरान मशीन एरर बताती रही और पैसा लगातार निकालते रहे. शहर में तीन एटीएम मशीन से इस तरह से रुपए निकालने की बात सामने आई है.दरअसल शहर के मिनी मुंबई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा को दो लाख रूपए से अधिक नगदी का एक एक शातिर ठग ने चूना लगा दिया. इस बात का खुलासा तब हुआ जब बैंक अधिकारियों ने डिपॉजिट मशीन को खोला और लेजर मिलान किया. मिलान के दौरान जमा और निकासी में दो लाख दस हजार रूपये कम पाए गए. बैंक अधिकारियों ने पड़ताल की तो पता चला की अलग अलग ब्रांच में कुल तीन जगह इसी तरह की वारदात हुई हैं. बैंक अधिकारियों की शिकायत पर राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बाहर खड़े सुरक्षा गार्डो को नहीं लगी भनक
ठग ने इस प्रक्रिया को एक एक करके कुल 21 बार किया और दो लाख दस हजार रूपये निकाल लिए. ठग ने इतने शातिर तरीके से इस घटना को अंजाम दिया कि बाहर खड़े सुरक्षा गार्ड को भी इसकी भनक नहीं लगी. चोरी के काफी दिन बाद जब बैंक अधिकारियों ने मशीन खोली और पैसो की गिनती की तब जाकर हेरफेर समझ में आया. अधिकारियों ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि एक संदिग्ध एटीएम से छेड़खानी कर रहा है.

हाईटेक ठग ने ऐसे की ठगी
बता दें कि कैश डिपॉजिट मशीन में अक्सर लोग नगदी जमा करने का ही काम करते हैं. बहुत कम लोगों को ही इस बात की जानकारी है कि इससे नगदी निकासी भी किया जा सकता है. इसी जानकारी का फायदा उठाते हुए एक शातिर ठग ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया. एक एटीएम कार्ड होल्डर इंदौर के राजेंद्र नगर थाना इलाके में स्थित केशर बाग़ एटीएम बूथ में दाखिल हुआ और एसबीआई की डिपॉजिट मशीन के पास जाकर अपने एटीएम कार्ड से डिपॉजिट मशीन से पैसे निकालने की प्रक्रिया की.
सीसीटीवी से उजागर हुई ठगी के बाद हरकत में आए अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को इस अपराध की जानकारी दी. जिसके बाद बैंक ने सभी ब्रांच को एक अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं बैंक अधिकारियों से मिली शिकायत के बाद राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने खाता धारकों समेत विभिन्न तकनीकी साक्ष्य ब्रांच मुहैया करने का आग्रह किया है.

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!