सरायपाली

सरायपाली व बसना विकासखंड के अनेक ग्रामों में समाजसेवी रूपेश ने किया कंबल , चादर वितरण

सरायपाली(काकाखबरीलाल)। कहते हैं ना कि व्यक्ति यदि सेवा करना चाहे तो किसी सरकारी पद पर रहते हुए भी कर सकता है ऐसे ही पुलिस मुख्यालय रायपुर में आरक्षक पद पर पदस्थ युवा समाजसेवी के नाम से प्रसिद्ध रूपेश कुमार द्वारा मानव सेवा को ही माधव सेवा मानकर किया जा रहा है।
साधारण परिवार में जन्मे रूपेश कुमार ने अपने बलबूते की कमाई से पढ़ाई लिखाई कर पुलिस विभाग अंतर्गत पुलिस मुख्यालय रायपुर में आरक्षक पद पर नियुक्ति हुई अपने विभाग में सबके चहेते रूपेश कुमार ने अपने कर्त्तव्य को निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में भी अपना कदम बढ़ा चुके हैं, जिनके द्वारा विगत कुछ वर्षों से समाज सेवा के साथ-साथ क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया |एवं कई गांव में खेल प्रतियोगिता में नगद राशि देकर विशेष सहयोग प्रदान किया गया है |
गौरतलब है कि रूपेश कुमार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण काल के विषम परिस्थिति में घर- घर जाकर जरूरतमंदों, गरीब असहाय निशक्तजनों को आवश्यक राशन सामग्री जैसे चावल, दाल ,तेल ,नमक, मिर्च, मसाला ,सोयाबीन बड़ी, आलू ,प्याज , बिस्किट, ब्रश टूथपेस्ट , साबुन, आदि दिनचर्या के आवश्यक सामग्री वितरण किया गया था |वर्तमान में रूपेश कुमार द्वारा ठंड से बचने के लिए जरूरतमंदों को चादर, कंबल वितरण किया जा रहा है ,कोरोना वायरस संक्रमण काल के विषम परिस्थिति में राशन सामग्री वितरण के दौरान जिन गरीब बुजुर्ग महिला पुरुषों ने रूपेश कुमार को उनकी सेवा भावना के लिए आशीर्वाद दिया गया था पुनः उसी व्यक्ति द्वारा साल कंबल वितरण करते हुए देख कई बुजुर्गों ने खुशी से अपने गले लगा लिया तो कईयों ने उन्हें अपनी बाहों में लिपटा लिया,और ऐसे ही वाक्या ग्राम तोरेसिंहा मैं देखने को मिला जब एक बुजुर्ग महिला को चालर, कंबल प्रदान करते हुए चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेना चाहा बुजुर्ग महिला ने रूपेश कुमार को गले लगाकर फूट-फूटकर रोने लगी उपस्थित लोगों ने इस घटना को देखकर सबकी आंखे नम हो गई घटना को देखकर ऐसे लग रहा था मानो कोई बेटा अपनी मां बिछड़कर बहुत दूर चला गया हो और कई वर्षों बाद पुनः उस मां की सेवा में लौट आया हो उस बूढ़ी औरत की आशीर्वाद से गदगद रूपेश कुमार ने दुबारा चरण स्पर्श कर उनकी जीवन पर्यंत सहयोग करने की बात कही ऐसे बहुत सारे घटनाएं प्राय गांव-गांव में देखने को मिला किसी ने रूपेश कुमार को अपना बेटा माना तो किसी ने ईश्वर का दूसरा रूप कई गांव में अपने बीच बैठने को कहा गया तो कई गांवों में पूरे गांव का भ्रमण कराया गया |पहली बार देखा जा रहा है कि किसी युवा समाजसेवी के सेवा भावना से प्रभावित सरायपाली बसना क्षेत्र के अनेक सरपंचों ने अपना सहयोग प्रदान किया | ऐसे ही ग्राम पंचायत तोषगांव के सरपंच श्रीमती पद्मिनी महेंद्र विशाल एवं उपसरपंच श्रीमती मीनाक्षीरमा राजेंद्र सिंह सिदार के द्वारा मनकी एवं तोषगांव में घर-घर जाकर जरूरतमंदों को चादर, एवं कंबल वितरण में सहयोग प्रदान किया गया , मनकी एवं तोषगांव में चादर, कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी शिक्षाविद् आदरणीय श्री विद्याभूषण सतपथि का विशेष सहयोग रहा ग्राम तोरेसिंहा में सरपंच विनय पटेल, ग्राम लमकेनी में सरपंच श्रीमती कल्पना सोमेंद्र जगत,भालूकोना , ग्राम पंचायत कुसमीसरार ,हड्डासरार, अंतर्गत सरपंच शिवकुमार बारिक, बिरकोल सरपंच भुवनेश्वर बरिहा,कंवरपाली घैसपाली सरपंच साहेबराम चौहान, दामोदरहा, कोकड़ी सरपंच जलंधर प्रधान, बारडोली सरपंच लक्ष्मीशंकर दीवान, डूमरपाली सरपंच मकरध्वज नंदे, नवरंगपुर सरपंच मीनाकुमारी चौहान, परसकोल, दाऊगुड़ी सरपंच गणेशराम डड़सेना, सिंगारपुर खैरझीटकी सरपंच राजू साहू, बेलमुंडी सरपंच ताराचंद चौधरी, अंतरझोला, पाइकपारा सरपंच श्रीमती अंजू चौधरी, हरिवबनपुर सरपंच रामलाल भोई, पझरापाली, सराईपाली,गिधामुंडा, टेमरी, गुहेरेपाली, भूथिया, जंगलबेड़ा, सेमलिया, खैरमाल, जगदीशपुर ,बरडीह, पतेरापाली, में साल कंबल वितरण के दौरान अपने अपने ग्राम पंचायतों में सरपंचगणों तथा ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा |रूपेश कुमार द्वारा कंबल, चादर वितरण से प्रभावित होकर अरुण आनंद, विलासिनी गार्डिया ,अमित नंद ,समीर कुमार , अमित मिंज, नवीन बेक ने भी रूपेश कुमार को चादर ,कंबल वितरण हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान कीया गया |इसमें प्रमुख रूप से सुशीम सिंग,मोहन नंद, अंशु दीप ,पहल्लाद कन्हेर, प्रमोद सोना, महेंद्र भोई ,मुकेश साहू ,अजय नंद , जान सोना, जगदीश चौहान , अदीप कुमार, दशरथ नंद, नरहरी कुमार ,दिलीप नंद ,किरण नंद,फिलिप नंद, जयदेव भोई ,गुलाब कुमार, श्रीमती सारिका कुमार, श्राईन कुमार, रेयांश कुमार ,का विशेष सहयोग रहा |

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!