पटेल समाज युवा प्रकोष्ठ के नए पदाधिकारियों का चयन, सर्वसम्मति से विजय बने अध्यक्ष,हिमांशु मीडिया प्रभारी
रायपुर(काकाखबरीलाल)। युवा प्रकोष्ठ का पटेल समाज दलदल सिवनी में समस्त पदाधिकारियो का पुनर्गठन किया गया जिसमें समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं समाज के सभी युवा साथियो के बीच नए पदाधिकारीयो का चयनित किये गये । जिसमे सभी सदस्यों के सर्व सम्मति से विजय पटेल जी को युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चुना गया तथा कार्यकारी अध्यक्ष के रूप ओमप्रकाश बाऊ पटेल जी को चयन किया गया जिसमें मुख्य रूप से युवा प्रकोष्ठ संरक्षकगण शेखर पटेल जी ,जयंती पटेल ,महासिंह पटेल जी ,दिनेश पटेलजी ,प्रेमचंद पटेलजी ,प्रेमलाल पटेलजी,भूपेश पटेल एवं दलदल सिवनी पटेल समाज संरक्षक श्री ज्वाला पटेलजी,सीताराम पटेल जी,जीतराम पटेलजी,आशा राम पटेलजी एवं समाज के सभी युवा साथी उपस्थित रहे ।
युवा प्रकोष्ठ में आज नवनिवार्चित सदस्यों की सूची
सरंक्षक- दिनेश पटेल, जयन्ती लाल पटेल, शेखर पटेल, प्रेमलाल पटेल, महासिंग पटेल, इकेश पटेल, प्रेमचन्द पटेल
सलाहकार -राज पटेल, योगेंद्र पटेल, भूपेश पटेल
अध्यक्ष- विजय पटेल
कार्यकारिणी अध्यक्ष- ओमप्रकाश पटेल
उपाध्यक्ष- ओमप्रकाश डब्बू, अजीत पटेल, भद्रेश पटेल, किशन पटेल
सचिव- दुर्गेश पटेल
सह-सचिव – इन्द्र जीत पटेल
कोषाध्यक्ष-पूर्णेन्द्र पटेल
उप-कोषाध्यक्ष- देवेन्द्र पटेल
मीडिया प्रभारी- हिमांशु पटेल, सनत पटेल
आई टी प्रभारी- खेमलाल पटेल,दिनेश पटेल छोटे
मोहल्ला प्रभारी- स्कूल पारा सुरेश पटेल, मिलन चौक पुराणिक पटेल, पटेल पारा यशवंत पटेल, महाबली पटेल को बनाया गया है।