नारी शक्ति सम्मान 2020 से सम्मानित हुई चातुरी नंद… क्षेत्र के शिक्षकों एवं युवाओं में हर्ष का माहौल
बसना (काकाखबरीलाल) । चौहान सेना की प्रदेशाध्यक्ष एवं शिक्षिका चातुरी नंद को महिला उत्थान एवं समाज सेवा के क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए “नारी शक्ति सम्मान 2020” से नवाजा गया है।
यह सम्मान उन्हें छत्तीसगढ़ लोकहित हरित सृजन धारा सेवा समिति के द्वारा सारंगढ़ में आयोजित सम्मान समारोह में दिया गया।
विदित हो कि पेशे से शिक्षिका एवं गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़ चौहान सेना की प्रदेशाध्यक्ष चातुरी नंद क्षेत्र के साथ ही प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति बाहुल्य जिलों में महिलाओं में जागरूकता लाने उन्हें कानूनी जानकारी के साथ ही सरकार की योजनाओं की जानकारी हेतु शिविर का आयोजन करती रही है। इसके साथ ही निर्धन छात्रों की उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता, गरीब परिवार के युवक-युवतियों का सामूहिक विवाह समेत समाज हित में कई उल्लेखनीय कार्य करती रही है।
क्षेत्र के शिक्षकों एवं युवाओं में हर्ष का माहौल: शिक्षिका चातुरी नंद को “नारी सम्मान 2020 से सम्मानित होने पर सरायपाली-बसना क्षेत्र के शिक्षकों एवं युवाओं में हर्ष है। इस पर छग चौहान सेना के सराईपाली के निवासी कैलाश ने बताया कि वे क्षेत्र के युवाओं एवं महिलाओं के हित में कई महत्वपूर्ण कार्य किये है उन्हें सम्मान मिलने से युवाओं एवं महिलाओ में हर्ष का मौहाल है।