रामकुमार नायक काका ख़बरीलाल रायपुर
महासमुंद- शहर में सिटी बस संचालन नहीं होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला योजना समिति के सदस्य एवं कांग्रेस पार्षद विजय साव ने जारी बयान में कहा कि सिटी बस संचालन नहीं होने के कारण खासकर कालेज छात्रों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। पालिका इस समस्या के निदान के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है। आगामी माह में मचेवा कालेज भवन में वार्षिक की परीक्षा आयोजित होगी। यहां हजारों छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। अलग-अलग कक्षाओं की परीक्षा का समय-सारणी अलग-अलग है। अगले डेढ़ माह तक परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों को हर वर्ष वार्षिक परीक्षाओं के दौरान आने-जाने में काफी परेशानी होती है। ऐसा नहीं है कि छात्रों ने इस रूट पर सिटी बस चलाने की मांग नहीं की
हो। एनएसयूआई द्वारा कई बार इसके लिए मांग की जा चुकी है। श्री साव ने बताया के महासमुंद से मचेवा की दूरी करीब 5 किलोमीटर है। गर्मी का सीजन
आरंभ हो चुका है। छात्रों को परीक्षा के लिए कालेज जाने काफी परेशानी होगी। खासकर ग्रामीण अंचलो से आने वाले परीक्षार्थी भटकने मजबूर हो जाते
हैं। मजबूरन उन्हे आटो में अधिक किराया देकर आना-जाना करना पड़ता है। श्री साव ने कहा कि पालिका द्वारा दो वर्ष पूर्व सिटी बस संचालन के लिए 5 बसे
मंगाई गई थी। जो कुछ महीने भी ढंग से नहीं चल सकी। परमिट की समस्या का हल नहीं निकल सका। बसों को वापस ले जाया गया। तब से आज तक पालिका द्वारा इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। जो चिंतनीय है। पालिका की इस उदासिनता के कारण ग्रामीण रूट में जाने वाले यात्रियों के कालेज छात्रों को हर रोज परेशानी होती है। श्री साव ने कहा कि सिटी की मांग को लेकर जल्द ही जिला प्रशासन को ज्ञापान सौंपा जाएगा।