आत्मनिर्भर बनने महिलाओं को दिया जा रहा रोजगार प्रशिक्षण
विकास राठी,कुरुद(काकाखबरीलाल)। समाजसेवी संस्था कैरियर केयर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा महिला समुहों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं जिसमे हार्पिक बनाना, सर्फ़ पाउडर, साबुन, मोमबत्ती, फिनायल ,बाम,सेनिटाइजर बनाना सिखाया जाएगा।वर्तमान समय में प्रत्येक परिवार रोजगार की संकट से गुजर रहा हैं। कइयों का रोजगार कोरोना महामारी ने छीन लिया या व्यवसाय धीमी पड़ गया हैं। इस समय यह जरूरी हैं कि लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो।
संस्था के संचालक विनोद सचदेवा ने बताया कि घर पर ज्यादातर महिलाएं घरेलू कार्य तक ही सीमित रहती हैं, इसलिए प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की कोशिश की जा रही हैं। उड़ीसा के ट्रेनर सुबोध द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक महिलाएं संस्था के संपर्क नंबर
8871727679, 9993785111 पर सम्पर्क कर सकते हैं।