सरपंच-सचिव के खिलाफ उपसरपंच , पंच व ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, कलेक्टर से शिकायत
कोरबा(काकाखबरीलाल)। जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारी दर्री के सरपंच सचिवों के खिलाफ पंचों ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को कुम्हारी दर्री के पंचों व ग्रामीणो ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर सरपंच-सचिव की शिकायत की है।
कोरबा कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया गया है कि सरपंच इन्द्रपाल सिंह व ,सचिव अपनी मनमानी करते है । कार्यों मे पंचों के सहमति बिना प्रस्ताव पास करके मनमाने तरीके से पैसे निकाल लिए जा रहे , व शासकीय राशि का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा, साथ ही गाँव के गौठान में चल रहे कार्यो में सरपंच ,सचिव द्वारा फर्जी बिल पेश करके राशि निकाली जा रही हैं , अन्य विकास कार्यों के लिए पंचायत फण्ड में पैसे नही है करके बातों को टाल दिया जाता हैं
भ्रष्टाचार के भी लगाए आरोप
पंचों व ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा राशन दुकान में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा , गरीबो को राशन ना देकर अवैध रूप से राशन की बिक्री करते संचालन को पकड़ा जा चुका है , जिस पर अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई हैं ,
ज्ञापन के माध्य्म से उपसरपंच , पंच ,ग्रामवासियों ने आदिवासी गरीबो का शोषण कर रहे सरपंच-सचिव पर शक्त कार्रवाई की मांग की है।