वन विभाग के पसान रेंज में बन रहे बाउंड्री वॉल में जमकर भष्टाचार-उच्च अधिकारियों की जानकारी में फिर भी कार्यवाही नही,मिलीभगत की बू
रितेश गुप्ता,कोरबा(काकाखबरीलाल)। कटघोरा वनमंडल के पसान वनपरिक्षेञ परिसर को सुरक्षित बनाने के लिए लगभग लाखों रुपये की लागत से बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू कराया हैं,जहाँ खूलेआम जमकर भष्टाचार किया जा रहा है, विभाग द्वारा लगातार रेंजरों को निर्देशित किया जा रहा है कि कोई भी निर्माण कार्य किसी भी ठेकेदार को नहीं देना है विभाग से सम्बंधित कार्य विभाग द्वारा ही करवाने है। किंतु इसके विपरीत रेंजर अपने चहेतों ठेकेदारो से काम करवाकर जमकर भष्टाचार किया जा रहा है। अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में घटिया एवं अमानक निर्माण करने से बाज नहीं आ रहे है चोरी की रेत का उपयोग करवाया जा रहा है।
वन परिक्षेत्र पसान कार्यालय व आवाशिय परिसर में जो बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है उसके सभी कॉलम घटिया व स्तरहीन बनाए जा रहे है .. मानक अनुरूप निर्माण सामग्री और ईंटें नहीं लगाई जा रही हैं, जिससे उसकी मजबूती पर सवालिया निशान लग रहा है। गुणवत्ता की हकीकत यह भी है कि नींव भरने के बाद ही ईंटें खुद ब खुद उखड़ती जा रही है, क्योंकि मानक अनुरूप सीमेंट का मिश्रण नहीं किया गया। ईंटों की गुणवत्ता को छिपाने के लिए आनन-फानन में प्लास्टर का कार्य शुरू कर दिया गया, जिससे ईंटों की गुणवत्ता को ढका जा सकेगा।