शिक्षक दिवस पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में सूर्यकांत व ज्योति प्रथम
काकाखबरीलाल@ महासमुन्द. शिक्षा ज्योति पीएलसी समूह वि.ख.महासमुन्द के शिक्षको द्वारा 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला शिक्षाअधिकारी रॉबर्ट मिंज एवं विकासखण्ड शिक्षाअधिकारी श्रीमती एस. चन्द्रसेन के मार्गदर्शन मे बच्चो की प्रतिभा को उभारने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगता का आयोजन किया गया जिसमे चित्र को वाट्सअप के माध्यम से भेजना था जिसमें छ.ग.के सभी जिले के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था इस प्रतियोगिता को दो वर्ग में बांटा गया था प्रथम वर्ग में 6 वर्ष से 11 वर्ष के बच्चों को शामिल किया गया जिसमें बच्चो को मेरा आदर्श विद्यालय कैसा हो विषय पर चित्र बनाना था दूसरे वर्ग मे 11 से 14 वर्ष के बच्चों को शामिल किया गया था | जिसमे कोरोना से सुरक्षा बचाव संदेश के संबंध में चित्र बनाना था इस प्रतियोगिता में कुल 273 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था तथा सभी बच्चो के द्वारा अच्छा चित्र बनाया गया जिसमे निर्णायक मंडल द्वारा चित्र की सभी बारीकियों को देखते हुये निर्णय लिया गया जिसमें प्रथम समूह के चित्रकला में प्रथम सूर्यकांत वर्मा नवकार पब्लिक स्कूल नयापारा गरियाबंद द्वितीय अभिषेक पटेल द राईजिंग किड्स इंग्लिश मीडियम स्कूल कुसमरा रायगढ़ तृतीय कु.भावना नवोदय विद्यालय राजिम गरियाबंद रहे । सांत्वना नीलम साहू बलौदाबाजार,भूमिका प्रजापति सरगुजा, लेखराम बस्तर,कशिश कंसारी महासमुन्द,दीक्षा निर्मलकर,बिलासपुर,विनय साहू रायपुर,सोमन दीवान महासमुन्द रहे |. द्वितीय समूह प्रतियोगिता में प्रथम कु.ज्योति पटेल द राइजिंग किड्स इंग्लिश स्कूल कुसमरा रायगढ़ द्वितीय हरिश कुमार ध्रुव एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पिथौरा महासमुन्द तृतीय स्नेहा चन्द्राकर केवीएस सुकमा बस्तर ने स्थान प्राप्त किया डीनिशा साहू बालोद,दीक्षा साहू गरियाबंद,डाली ध्रुव महासमुन्द,लिशा साहू गरियाबंद,नव्या सोनकर महासमुन्द,चित्रलेखा साहू गरियाबंद,मानसी यादव महासमुन्द ने स्थान प्राप्त किया सभी स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को क्रमशः 500 रु. 300 रु.200 रु.एवं सांत्वना पुरस्कार पाने वाले बच्चो को 100 रु.पुरुस्कार की राशि उनके खाते के डाला गया एवं सभी बच्चो को प्रमाण पत्र दिया गया | इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में शिक्षा ज्योति पीएलसी समूह के शिक्षक खोरबहारा सोनवानी,नीलकंठ यादव,बाबुलाल ध्रुव,बलराम नेताम,लुकेश ध्रुव,पुरुषोत्तम चन्द्राकर,ऐतराम साहू,प्रेम चन्द्राकर मुनिया निर्मलकर,कावेरी वैष्णव,ललिता चन्द्राकर,सीमा यादव,जितेंद्र साहू,लव निर्मलकर,द्वारिका साहू,रामकृष्णा ठाकुर,कमल यादव,चन्द्रभान ध्रुव,लोकेश कुर्रे,कमल साहू,मनोहर साहू,खुमान सिंह ध्रुव,रामनाथ यादव,हेमू पटेल,चंद्रप्रकाश सोनकर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।