काका ब्रेकिंग: लाखा गढ़ के सरपंच चुनाव में प्रियरंजन कोसरिया ने मारी बाजी…
नन्दकिशोर अग्रवाल,पिथौरा/काकाखबरीलाल: आज संपन्न हुए ग्राम पंचायत लाखा गढ़ के सामान्य चुनाव, चुनाव में 4 प्रत्याशी आजमा रहे थे अपना भाग्य, ज्ञात हो कि लाखा गढ़ पंचायत चुनाव में सरपंच पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था । चुनाव गहमा गहमी भरे माहौल में संपन्न हुआ , जिसमें सीधी टक्कर निवर्तमान सरपंच प्रियरंजन कोसरिया एवं स्मिथ कोरिया के बीच रहा। अभी अभी चुनाव का रिजल्ट शाम को आया जिसमें निवर्तमान सरपंच प्रियरंजन कोसरिया ने अपने निकटतम प्रत्याशी स्मित कोसरिया को 27 वोटों से हराकर अपनी सरपंच की सीट बरकरार रखी। वही पिथौरा की पुलिस भी सुबह से लाखा गढ़ में ग्राम पंचायत के सामने कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मुस्तैद थी। जिससे सरपंच का चुनाव निर्विघ्न संपन्न हुआ ।
रिजल्ट निकलने के बाद प्रियरंजन कोसरिया बाहर निकले एवं अपने सभी साथियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया, एवम कहा कि जिन्होंने भी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग किया है मैं उन सभी का आभारी हूं तथा पूर्व की तरह वर्तमान में भी अपने कर्तव्यों का पालन करूंगा इस मौके पर इष्ट मित्र उन्हें बधाई दे रहे है।