छत्तीसगढ़
तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रा को कुचला आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को फूंका
रायगढ़ (काकाखबरीलाल).रायगढ़ जिले के घरघोड़ा के ठीक पहले भेंडरा पुल पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूली छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा का नाम कांति राठिया बताया जा रहा है।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को फूंक दिया और सड़क पर चक्काजाम कर दिया है। इससे पहले आक्रोशित भीड़ ने ट्रक के चालक की जमकर पिटाई की लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कर चालक को भीड़ के चंगुल से बचाया।