बलौदाबाजार
एसबीआई का ATM तोड़कर 6 लाख की चोरी, पुलिस ने गिरोह के 7 सदस्यों को दबोचा
बलौदाबाजार(काकाखबरीलाल)। छत्तीसगढ़ के बालौदाबाजार में सामने आए एटीएम में चोरी की वारदात को पुलिस ने सुलझा ली है। सिमगा पुलिस ने गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह को सिमगा में पुराने बस स्टैंड के पास एसबीआई एटीएम में चोरी की वारदात सामने आई। सीसीटीवी के अनुसार पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी देर रात कार से पहुंचे थे। इसके बाद गैस कटर से एटीएम काटकर करीब 6 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।
सुबह लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी के अनुसार आरोपियों की पहचान की तलाश शुरू की। जिसके बाद सिमगा पुलिस ने गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आशंका जताई जा रही है कि कुछ और लोगों की गिरफ्तार हो सकती है। पुलिस जल्द ही मीडिया के सामने वारदात का खुलासा करेगी।