अंबिकापुर
जान हथेली में लेकर कांवर के सहारे गर्भवती महिला को कराया नदी पार
अंबिकापुर (काकाखबरीलाल).अंबिकापुर जिले में जान जोखिम में डालकर कावर के सहारे एक गर्भवती महिला को नदी पार कराया गया हैं। बरसात के दिनों में अक्सर कई बार ऐसी स्थितियां बन जाती है।
आपको बता दें की यह पूरी घटना मैनपाट कदनई गांव की है। सीतापुर विधानसभा इलाके की घटना हैं। ग्रामीण कई बार पूल की मांग कर चुके हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन के लोग ध्यान नहीं देते है। बरसात के दिनों में अक्सर ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर नदी को पार करना पड़ता है। पहले भी इस तरह की की तस्वीरें सामने आ चुकी है।