बसना (काकाखबरीलाल)। छत्तीसगढ़ चौहान सेना प्रदेशाध्यक्ष चातुरी डिग्रीलाल नंद ने गौवंश व गौपालकों के संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से निवास कार्यालय में मुलाक़ात कर आभार जताया।
प्रदेशाध्यक्ष चातुरी डिग्रीलाल नंद ने बताया कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा नरवा,गरुवा,घुरवा,बारी और गोधन न्याय योजना जैसे महत्वपूर्ण योजना की सौगात देकर गौवंश संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। इन योजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत बन रही है और गांवों में आय के अवसर बढ़ रहें है। आज तक किसी भी सरकार ने गांवों की सुध नहीं ली लेकिन हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने को लेकर गोबर खरीदी करने जैसी ऐतिहासिक योजना शुरू कर रही है जो कि कबीले तारीफ है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मुलाकात करने वालों में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ चौहान सेना के संस्थापक शशिकांत चौहान, छत्तीसगढ़िया गांड़ा समाज के महासमुंद जिलाध्यक्ष डॉ पुरुषोत्तम सागर, नवीन देवदास, गोदावरी करैत, वैदही देवदास,ओम चौहान, अशोक देवदास, चित्ररेखा देवदास, लक्ष्मी चौहान, मोगरा चौहान राजू पटेल, अनिल राजहंस, समेत अन्य सामजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।