चार ग्राम पंचायतो में नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान की कि जाएगी आबंटन की कार्रवाई
महासमुंद (काकाखबरीलाल).पिथौरा अनुविभाग के अंतर्गत नवीन ग्राम पंचायतों का निर्माण किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बी.एस. मरकाम ने बताया कि निरस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम पंचायत माटीदरहा में शासन के निर्देशानुसार नवीन शासकीय उचित मूल्य कि दुकान का आबंटन किया जाएगा। ग्राम पंचायतांे में छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण ) आदेश 2016 के तहत् विकासखंड में स्थित वृहत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व-सहायता समूहों , ग्राम पंचायतो, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु इच्छुक है। उनसे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजांे के साथ आमंत्रित किए गए है वे संस्था विहित प्रारूप एक में अपने आवेदन पत्र 24 जुलाई 2020 तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय पिथौरा में कार्यालयीन अवधि में जमा कर सकते है। इनमें ग्राम पंचायत डोंगरीपाली (छ.), सानटेमरी, राजपुर शामिल हैं। निरस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान माटीदरहा। चार ग्राम पंचायतो में नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान की आबंटन की कार्रवाई छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत की जाएगी।