महासमुंद: गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट
महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में शती देवार ने पुलिस को बताई कि वह वार्ड नं 04 ईदगाह भाठा महासमुन्द का रहने वाली है, कबाडी का काम करती है। दिनांक 30.08.2023 को शाम को फोन से पता चला की देवर दानु देवार को NH 353 रोड साहू चाय दुकान महासमुन्द के सामने दिनेश देवार के लोगो के साथ मारपीट हो रहा है, सुनकर अपने परिवार के सदस्य रिमा देवार, रितु देवार, जासमीन देवार के साथ ओव्हर ब्रीज के पास आये वहां पता चला की दानू देवार को थाना लेकर गये है तब करीब 08/00 बजे ओव्हर ब्रीज ढलान NH 353 रोड महासमुन्द के सामने पहुंचे थे। देख कर कामनी देवार, सुंदरी देवार , कुर्बानी देवार, कुसु देवार निवासी देवार डेरा नयापारा महासमुन्द सभी मिल कर गंदी गाली देते हुये झूमा झपटी कर बाल एवं हाथ बांह पकड कर हाथ, लात से मारपीट किये तथा जान से मारने की धमकी दिये है। उनके द्वारा मारपीट करने से दाहिने हाथ के कोहनी, आंख के पास, गर्दन, पीठ एवं बांया हाथ के उंगली में चोटे आयी तथा रिमा देवार के नाक में चोट आया है। रितू के पेट , पीठ , सर में दर्द होना बता रही है। घटना को जाश्मीन देखी सुनी है। पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.