भिलाई
तीन युवतियों के साथ संदिग्ध हालत में मिले तीन युवक, सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा
भिलाई(काकाखबरीलाल)। छत्तीसगढ़ में भिलाई से सैक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां बार के आड़ में देह व्यापार का घिनौना कारोबार किया जा रहा था। मौके पर दबिश देकर पुलिस ने तीन युवतियों सहित 6 लोगों को संदिग्ध हालात में गिरफ्तार किया है। फिलहाल मामले में पूछताछ जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार छावनी पुलिस ने रविवार को पॉवर हाउस इलाके में स्थित सुविधा बार में दबिश देकर सैक्स रैकेट का खुलासा किया है। दरअसल पुलिस को शिकायत मिली थी कि बार में जिस्मफरोशी का घिनौना कारोबार किया जा रहा है। मामले की सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी, जिसके बाद तीन युवकों और युवतियों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।