हरिहर छत्तीसगढ़ योजना के तहत रासेयो कार्यक्रम अधिकारी दिवान ने किया पौधारोपण
महासमुंद (काकाखबरीलाल)। हरिहर छत्तीसगढ़ योजना के तहत आज महासमुंद में एन के. दिवान कार्यक्रम अधिकारी (रासेयो इकाई शा.उ.मा.वि.भंवरपुर ) द्वारा मुनगा और नीबू का पौधा रोपण किया गया।
ज्ञात हो की हरिहर छत्तीसगढ़ के अंतर्गत महासमुंद जिले में इस वर्ष वृहद पैमाने पर विभिन्न प्रकार के पौधों को रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले में वृहद पौधारोपण को तैयारी शुरू करदी है।
पौधरोपण के लिए जिले के समस्त क्षेत्रों के अधिकारी कर्मचारी आदि उत्सकुता पूर्वक पौधारोपण करने में लगे हैं।
इसी के तर्ज पर रासेयो अधिकारी भंवरपुर ने भी महासमुंद में नीबू और मुनगा का पौधा रोपण किया।
साथ ही रासेयो कार्यक्रम अधिकारी दिवान ने बताया कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण बहुत ही जरूरी है। हम अच्छे वातावरण की उम्मीद तो करते हैं लेकिन अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते, अपनी जिम्मेदारी समझें और हरिहर छत्तीसगढ़ योजना की मुहिम को अपनी मुहिम समझ ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं।