कट्टा लेकर डकैती करने घूम रहे थे हिस्ट्रीशीटर और साथी, वारदात से पहले पुलिस ने दबोचा
रायपुर(काकाख़बरीलाल)। उरला इलाके में डकैती के इरादे से घूम रहे हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों को पुलिस ने तड़के दबोच लिया। इससे बड़ी घटना होने से टल गई। आरोपियों में एक अपचारी बालक भी है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक उरला के सिंघानिया चौक में गुरुवार तड़के कुछ युवकों के संदिग्ध रूप से घूमने की सूचना मिली। इसके बाद उरला टीआई अमित तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस पार्टी को देखकर बाइक सवार युवक भागने लगे। इस पर पुलिस ने सभी को दौड़ाकर पकड़ा पकड़े गए युवकों में अजय साहू उर्फ जागेश्वर, मिलन निषाद शैलेंद्र साहू, राकेश यादव और एक अपचारी बालक शामिल है। पुलिस ने सभी की तलाशी ली, तो एक कट्ठा, तीनजिंदा कारतूस, खुखरी, तीन चाकू, नशीली दवाइयां चार मोबाइल मिला। पुलिस ने सभी को जब्त कर लिया है।
हिस्ट्रीशीटर है सरगना
पुलिस के मुताबिक अजय हिस्ट्रीशीटर है और इस घटना का मास्टर भी है। उसके खिलाफ अनाचार, हत्या का प्रयास, चोरी, मारपीट, आबकारी एक्ट आदि सहित 13 अपराध दर्ज हैं। हाल ही में झारखंड से लौटा था वहां से कट्टा लेकर आया था। इसके बाद अपने अन्य साथियों को लेकर रात में वारदात की तैयारी में निकला था।
फैक्ट्री में वारदात की थी तैयारी
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे किसी फैक्ट्री की तलाश में थे जहां एक-दो सुरक्षा कर्मी हो। सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट करने का इरादा था फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को धारा 399 और 400, आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। सभी को जेल भेज दिया गया है।