दिल्ली

चीन के हरकत के बाद हीरो साइकिल ने 900 करोड़ का बिजनेस रद्द करने का ऐलान

दिल्ली (काकाखबरीलाल).चीन की हरकत के बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ गुस्सा है। अब चीन को देश में हर तरफ से झटके मिल रहे हैं।मोदी सरकार ने हाल ही में डिजिटल स्ट्राइक कर 59 चाइनीज एप को भारत में बैन कर दिया है। अब सरकार के कदम के बाद हीरो साइकिल ने चीन को तगड़ा झटका दे दिया है। हीरो साइकिल के एमडी पंकज मुंजाल ने चीन के साथ 900 करोड़ का व्यापार रद्द करने का खुलेआम ऐलान किया है। माना जा रहा है कि मुंजाल की इस घोषणा के बाद कई बड़े बिजनेसमैन चीन को झटका दे सकते हैं।

दरअसल, हीरो साइकिल अपनी महंगी और स्पेशल साइकिल निर्माण के लिए चीन से काफी पार्ट्स आयात करता है। हीरो समूह वैसे हर साल लगभग 300 करोड़ का कारोबार चीन के साथ करता है। अभी कंपनी को चीन से लगभग 900 करोड़ रुपये के पार्ट्स खरीदने थे। अब हीरो साइकिल ने चीन के खिलाफ ट्रेड स्ट्राइक करके इस व्यापार को रद्द कर दिया है। कंपनी के एमडी पंकज मुंजाल ने बताया कि हीरो साइकिल ने फैसला लिया है इस समय 900 करोड़ के ऑर्डर चीन को दिए गए थे, जिन्हें हीरो ने रद्द कर दिया है। इन पार्ट्स को जर्मनी में तैयार किया जाएगा।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!