छत्तीसगढ़
कोरोना का कहर जारी,कोरोना से छत्तीसगढ़ में पहली मौत
रायपुर (काकाखबरीलाल)। कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई है। बता दें कि यह छत्तीसगढ़ से पहली मौत है। वहीं तखतपुर के दो कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें डिस्चार्ज करने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ देर पहले ही राजधानी रायपुर के बिरगांव इलाके में एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसे अस्पताल दाखिल किया गया था। अस्पताल में अपचार के दौरान उसका निधन हो गया। इसके साथ ही प्रदेश में कुल एकिअव मरीजों की संख्या 331 हो गई है।
बता दें कि आज 17 नए पॉजिटिव केस और मिले हैं। राजनांदगांव से 11, राजधानी रायपुर में 1, महासमुंद, जगदलपुर, मुंगेली और दुर्ग से 1 मरीज और बिलासपुर से दो मरीजों की पुष्टि हुई है।