भूपेश बघेल ने ऐलान किया अब महेंद्र कर्मा के नाम से जाना जायेगा बस्तर विश्वविद्यालय
रायपुर (काकाखबरीलाल).बस्तर विश्वविद्यालय का नाम अब महेंद्र कर्मा के नाम से जाना जायेगा। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात का ऐलान किया। झीरम हमले की 7वीं बरसी पर आज मारे गये सभी नेताओं और शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी आज #झीरम_श्रद्धांजलि_दिवस के अवसर पर राजीव भवन पहुँचकर झीरम घाटी दुर्घटना में शहीदों को याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
बस्तर विश्वविद्यालय का नामकरण अब बस्तर टाइगर के नाम से मशहूर हम सबके वरिष्ठ नेता शहीद स्वर्गीय श्री महेंद्र कर्मा के नाम पर किया जाएगा। हमले के 7 साल गुजर चुके हैं, लेकिन आज भी कई सवालों के जवाब नहीं मिले हैं, ये एक राजनीतिक षड़यंत्र था,…शहीदों को अभी तक न्याय नहीं मिला है, लेकिन हमारी कोशिश जारी है, हमें उम्मीद है कि एक दिन सच जरूर सामने आयेगा” वहीं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि अभी भी हमारे नेताओं को न्याय नहीं मिला है। झीरम का सच सबसे सामने आना चाहिये।