रायपुर
सूरजपुर और कबीरधाम के 2-2 मरीज को एम्स रायपुर से डिस्चार्ज,6 का इलाज जारी
रायपुर(काकाखबरीलाल)।इस वक्त बड़ी खबर रायपुर से आ रही है जहाँ COVID 19 के सूरजपुर और कबीरधाम के 2-2 अर्थात 4 मरीज को सोमवार को AIIMS रायपुर द्वारा छुट्टी दे दी गई है। उन्हें अगले 14 दिनों तक संगरोध में रहना होगा। वर्तमान में, 06 सक्रिय रोगी हैं और सभी स्थिर स्थिति में हैं।