देश-दुनिया

किराये पर रखा टेक्टर घर-घर पहुंचा रहे राशन

(देश दुनिया काकाखबरीलाल).

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में सबसे कारगर उपाय आपस में लोग दूरी बना कर रखे, लेकिन कई मामलों में लाख प्रयास के बाद भी लोग इसका पालन नहीं करते। ऐसे में ग्राम पंचायत देवपुर में लोगों में दूरी बना कर रखने के लिए अच्छा प्रयास किया है। 
दो महीने का चावल उचित मूल्य के दुकानदार ने लोगों के घर-घर पहुंचा दिया। यहां उचित मूल्य की दुकान का संचालन पंचायत की ओर से किया जाता है। इसके अलावा पंचायत में 22 परिवार हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है या नाम में गलती होने के कारण सुधार नहीं हो पाया। इस कारण उन्हें चावल नहीं मिल पा रहा है। ऐसे परिवार को भी पंचायत चावल दे रहा है, जिससे गांव में कोई परिवार भूखा न रहे ग्राम के ऐसे में पूरी पंचायत ने इस दूरी का पालन कराने के लिए यह फैसला लिया कि दुकान में कोई चावल लेने न आए। चावल सहित अन्य सामग्री जैसे शक्कर गुड़ चना आदि का घर-घर वितरण किया जाए। ऐसे में पंचायत द्वारा ट्रैक्टर की व्यवस्था की गई, जिसमें पीडीएस का सारा सामान रखा गया और इसे लोगों के घर-घर पहुंचाया। ट्रैक्‍टर घर के सामने खड़ा कर सामान तौल कर हितग्राही को दे दिया गया
इस दौरान एक की परिवार का चावल और अन्य समान का वितरण किया, जिससे कोई दूसरा परिवार  न आए और लोगों में पर्याप्त दूरी बनी रहे।
ग्राम के उपसरपंच मनोज मंडल ने बताया उनके पंचायत में 667 बीपीएल कार्ड धारी हैं। शासन की ओर से सभी को दो महीने का चावल दिया जा रहा है। इस प्रकार वे कुल तीन दिनों में सभी हितग्राहियों को चावल व अन्य समान उनके घर-घर तक पहुंचा देंगे। इस दौरान जिन हितग्राहियों के पास गुड आदि के लिए पैसे नहीं है, उनका खर्च उपसरपंच मनोज मंडल स्वयं उठा रहे हैं और उन्हें वह समान भी दिया जा रहा है

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!