बसना
बत्ती गुल से परेशान ढालम वासी,बिजली विभाग नदारद
बसना(काकाखबरीलाल)।बसना के दूरस्थ ग्राम ढालम के वार्ड क्रमांक 1 और 6 के लगभग 40 घरों के लोग बेहाल हो गए हैं बता दें कि विगत 15 दिनों से ट्रांसफार्मर नही लग पाया है ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा घुमावदार जवाब दिया जा रहा है, कोरोना के कहर के चलते ग्रामीण क्षेत्रों मे लोग सहमे हुए है और अपने अपने घरों में ही है इस बीच बत्ती गुल रहने पर सभी ग्रामीणों का खासा परेशानी हो रही है।बत्ती गुल की स्तिथि इस कदर है कि लोगो को हाथ धोने के लिए पानी भी मिलना मुश्किल हो गया है।
इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारी से फोन पर चर्चा करने पर पता चला कि स्टॉक में मौजूदा उनके पास ट्रांसफॉर्मर नहीं है एवं ट्रांसफॉर्मर लाने रायपुर जाने के लिए फंड भी नही है।