महासमुंदमेरा गांव - मेरा शहर
लॉकडाउन स्थिति रहने तक आम नागरिकों के लिए सब्जियों की रेट निर्धारित
(महांसमूद काकाखबरीलाल).
कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने जिले में लॉकडाउन स्थिति रहने तक आम नागरिकों के लिए सब्जियों की सुगमता से आपूर्ति के लिए दर निर्धारित किया है जिसमें लौकी 10 रुपए प्रति नग, बैंगन 20 रुपए प्रति किलोग्राम, टमाटर 20 रुपए प्रति किलोग्राम, बीन्स 40 रुपए प्रति किलोग्राम, बरबटी 40 रुपए प्रति किलोग्राम, खीरा 20 रुपए प्रति किलोग्राम, मिर्च 25 रुपए प्रति 250 ग्राम, केला 20 रुपए प्रति किलोग्राम, कुंदरू 20 रुपए प्रति किलोग्राम, करेला 40 रुपए प्रति किलोग्राम, ग्वारफली एक माह बाद आएगा।
उपरोक्तानुसार दर समस्त फुटकर विक्रेताओं के लिए भी लागू रहेंगे। प्रस्तावित दर से अधिक दर पर बिक्री करने पर संबंधितों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।