सरायपाली
सरायपाली पुलिस ने 18 लीटर महुआ शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार पढ़े पुरी खबर
(सरायपाली काकाखबरीलाल).कल सरायपाली पुलिस द्वारा इस्लाम मोहल्ला में 10 जुआड़ियों को हजारो रुपये के साथ पकड़कर प्रतिबंधत्मक कार्यवाही की गई । इस भारी सफलता के बाद असज पुलिस को फिर एक सफलता मिली । 18 लीटर महुवा शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया । थाना से मिली सूचना के आधार पर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चेकपोस्ट झिलमिला में एक युवक मोहशीन खान उर्फ बबलू एक सफेद 20 लीटर वाली जरकिन में महुवा शराब रखा है । सूचना पर हवलदार सतीश पांडे ,आरक्षक अनिल मांझी व चंद्रमणि यादव तुरंत चेकपोस्ट पहुंचकर आरोपी युवक को अवैध महुवा के साथ हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आरोपी युवक पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है ।