11 प्रत्याशी को मात देकर बना चकरदा का किंग…..
(सराईपाली काकाखबरीलाल). ग्राम पंचायत चकरदा में 11 प्रत्याशी को पछाड़ कर युवा प्रत्याशी व प्रसिद्ध राजमिस्त्री दामोदर चौहान उम्मीदवार ने चुनाव का ताज अपने नाम हासिल किया है। आपको बता दें कि ग्राम चकरदा में इस समय यहाँ के इतिहास में पहली बार इतने ज्यादा प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया था। अब देखना होगा कि यहाँ की विकास की डोर को किस प्रकार आगे बढा़ पाते हैं या नहीं यह आने वाले समय में पता चल पायेगा। वही इस गाँव की विकास में अपनी किस प्रकार भुमिका निभाते हैं यह समय हि बतायेगा। वही उनकी प्रमुख प्राथमिकता में क्या हो पायेगा यह सब समय पर पता चलेगा। जनता ने काफी विचार करके जनता ने मत का सही उपयोग किया है। वही इस चुनाव को लेकर काफी उनकी उम्मीद जुडी़ हुई है। वही वे पहले राजमिस्त्री के काफी कुशल लोगों में उनका नाम शामिल हैं। वे अब राजनीति में अपना कदम रख चुके हैं।