नेत्र शिविर में 293 मरीजों की हुई जांच, 60 का होगा ऑपरेशन
भंवरपुर / बसना (KAKAKHABARILAAL) । श्री जगन्नाथ शर्मा एवं श्रीमती माया देवी शर्मा जी की स्मृति में दिनांक – 13 जनवरी 2020 को श्री अरविंदो नेत्रालय ( ए यूनिट आफ ) श्री अरविंदो मेडिकल रिसर्च सेंटर मेन हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका धमतरी महासमुंद रोड लालपुर रायपुर छत्तीसगढ़ डॉ.अजय शर्मा नेत्र चिकित्सक द्वारा स्थानीय ग्राम भंवरपुर में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था इस दौरान भंवरपुर की तथा और भी आसपास के गांव के नेत्र से संबंधित मरीजों का जांच कर दवाई एवं चश्मा का वितरण किया गया जिसमें लगभग 293 मरीज का इलाज किया गया तथा करीबन 60 मरीजों का नेत्र ऑपरेशन हेतु रायपुर नेत्र शिविर में जाने को कहा गया जिसमें मरीजों को नि:शुल्क ऑपरेशन भोजन आवास एवं मार्ग में भी दिए जाने की जानकारी भी दी गई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामीण जनों में श्री अशोक शर्मा, श्रीमती शुभलता शर्मा, कु.सावित्री डडसेना, किरण अग्रवाल, प्रतीक देवांगन, संतोष अग्रवाल, कमल स्वर्णकार, मोहन अग्रवाल, दयाराम अग्रवाल, ललित जैन, होरी सिंह डडसेना , डिग्री लाल निषाद, मोती लाल यादव आदि ग्रामीण जनों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।