दसवीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आयुध निर्माणी बोर्ड ने निकाली हैं बंपर पदों पर भर्तिया
( देशदुनिया काकाखबरीलाल).
आयुध निर्माणी बोर्ड ने 6060 ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. दसवीं पास युवा भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते है. 10 जनवरी से
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस पद के लिये शैक्षिक योग्यता दसवीं पास + आईटीआई होना अनिवार्य है।
पदों का नाम (Name of Posts)
पदों की संख्या – 6060 पद
ट्रेड अपरेंटिस(Trade Apprentice)
Dates For OFB Job
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 02-01-2020
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 09-02-2020
आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 24 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।
सिलेक्शन (Selection in OFB)
इस Sarkari Job में मेरिट सूची में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
सैलरी कितनी मिलेगी (Salary in OFB Job)
वेतनमान नियमानुसार रहेगा.
आवेदन कैसे करें (How to Apply)
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन फीस (Application Fees)
Gen/OBC: 100/- & SC/ST/PWD: Nil,
Important Links of OFB Recruitment
# ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें
# आवेदन यहाँ करें (Apply Now)
(ऑन-लाइन आवेदन की शुरूआत: 10/01/2020 से)