युवती को निर्वस्त्र कर गैंगरेप करने की कोशिश,युवती बगैर कपड़े पहुँची मामा घर
राजनांदगाँव(काकाखबरीलाल)। मामा के गांव छट्टी पर आई युवती का देर शाम अपहरण कर गैंगरेप कर उसे मरा समझ कर फेंक दिया गया। आरोपी बलात्कारियों ने युवती का उसी के कपड़ों से गला घोंटने की कोशिश की,युवती बेहोश हुई तो उसे मरा समझ कर आरोपी वहाँ से चले गए, होश में आने पर बदहवास युवती बग़ैर कपड़ों के भागती हुई अपने मामा के घर पहुँची। देर रात क़रीब नौ बजे हुई घटना के बाद युवती क़रीब 11 बजे घर पहुँची थी। युवती और उसके परिजनों ने आज शाम थाने पहुँच कर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाने में दर्ज तहरीर में युवती ने घटना का पूरा ब्यौरा दिया है। युवती की रिपोर्ट के अनुसार वह मामा के घर आयोजित छट्टी कार्यक्रम में मेहमानों को खाना खिलाने के बाद सफ़ाई कर कचरा फेंकने गली तरफ़ गई थी जहां से चार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और अगवा कर गाँव के तालाब की ओर ले गए।
युवती ने पुलिस को दिए बयान में चारों आरोपियों के नाम टेकचंद धूर्वे,सीताराम पटेल,मयाराम पटेल और आनंद यादव बताए हैं।ये सभी गाँव के स्थानीय निवासी बताए गए हैं।
युवती की रिपोर्ट पर पुलिस धारा 376(2),363 और 506 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।