अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों का टिकटॉक वीडियो ने मचाया धमाल, जमकर हो रहा वायरल
राजनांदगांव(काकाखबरीलाल)।देश के कई हिस्सों में अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में लापरवाही और उनकी दुर्दशा की खबरों के बीच राजनांदगांव के मेडिकल कालेज अस्पताल की तस्वीर न सिर्फ सुकून देने वाली है बल्कि कोरोना को लेकर पनप रहे खौफ को कम करने वाली है। यहां भर्ती कोरोना मरीजों का बेहद स्वस्थ वातावरण में इलाज हो रहा है और वे बडी़ संख्या में ठीक भी हो रहे हैं। जो मरीज यहां हैं, वे भी कोरोना के डर को पीछे छोड़ गाना और नाच में समय व्यतीत कर संदेश दे रहे हैं कि इच्छाशक्ति के दम पर वो भी कोरोना को पछाड़कर रहेंगे।
राजनांदगांव जिले के पेंड्री में स्थित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 यूनिट में भर्ती मरीजों का यहां चिकित्सकीय टीम द्वारा बेहतर इलाज किया जा रहा है। मरीजों कोरोना के इलाज के प्रोटोकाल का पूरा पालन कर रहे हैं और इस बीच समय निकालकर खूब मनोरंजन भी कर रहे हैं। कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कोरोना पाजिटिव मरीजों का कुछ टिकटॉक वीडियो सामने आया है जिसमें वो छत्तीसगढी़ गानों की धुन पर नृत्य कर रही हैं। वीडियो के जरिए वे अपने परिजनों को बता रहे हैं कि वे चिंता ना करें, वे स्वस्थ हैं, सुरक्षित हैं और जल्द ही ठीक होकर घर आएंगे।
बढ़ा रहे हैं हौसला
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी बीच कोरोना मरीज अपने हौसले को बुलंद करते हुए और अन्य मरीजों की हौसला अफजाई करने के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव में ग्रुप बनाकर टिक टॉक बना रहे हैं और कोरोना मरीजो के साथ-साथ अपने परिजनों को तथा अन्य लोगों को यह संदेश दे रहे हैं कि कोरोना से डरना नहीं है। कोरोना से हमें लडऩा है और कोरोना की यह जंग हम जीत कर आएंगे।
वीडियो ने मचाया धमाल
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में राजनांदगांव जिले के कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के डांसिंग वीडियो ने धमाल मचा दिया है। दरअसल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिलाएं डरने या कोविड से भयभीत होने के बजाय टिकटॉक पर वीडियो बनाकर खुद को तनाव से मुक्त कर रही हैं। छत्तीसगढ़ी गीतों पर थिरकती महिला मरीजों के इस फनी वीडियो को टिकटॉक पर बनाया गया है। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
जज्बे से हरा सकते हैं कोरोना को
राजनांदगांव सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों का यह वीडियो सच में उन लोगों को भय मुक्त करेगा जो ये मानते हैं कि कोरोना से केवल मौत हो रही है। आपके अंदर इच्छाशक्ति और ठीक होने का जज्बा है तो आप अच्छे इलाज के साथ कोरोना को जल्द ही हरा सकते हैं। इस वायरल वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं।