जिला स्तरीय युवा महोत्सव में युवाओं ने जमकर खेला भौंरा, चलाई गेंड़ी
(बिलासपुर काका खबरीलाल.) बिलासपुर में आज से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर आधारित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव प्रारंभ हुआ। जिसमें पूरे जिले भर से आये हुये युवा उत्साह से भागीदारी कर रहे हैं। आज युवाओं ने जमकर भौंरा खेला और गेंड़ी चलाई। साथ ही चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद और तात्कालिक भाषण जैसे प्रतियोगिताओं मंे अपने प्रतिभा का बढ़-चढ़कर प्रदर्शन किया।
बहतराई स्टेडियम मंे चल रहे युवा महोत्सव के प्रथम दिन एकल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। जिसमें तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद, चित्रकला, निबंध, गेंड़ी, भौंरा, शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य की विधाओं में जिले के 7 विकासखंडों से चयनित लगभग 200 युवाओं ने भाग लिया। प्रत्येक विकासखंड में आयोजित युवा महोत्सव मंे अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवाओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता मंे भाग लेने का मौका मिला। महोत्सव में फूड फेस्टिवल भी आयोजित किया गया। जहां तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों की खूशबू लोगों को लुभा रही थी। व्यंजन प्रतियोगिता मंे भी युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कल महोत्सव के अंतिम दिन लोकनृत्य, लोकगीत, पारंपरिक वेश-भूषा की प्रतियोगिताएं होंगी। जिसमें लगभग 300 प्रतिभागी शामिल होंगे।